बिजनौर, नवम्बर 4 -- नगर में सोमवार सुबह झालू तिराहे के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि राहत की बात रही कि दोनों कारों के एयरबैग खुल जाने से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सोमवार को कस्बा झालू में सोमवार सुबह मोहल्ला रामलीला निवासी नवनीत कुमार उर्फ बंटी एड. पुत्र दयाराम सुबह अपने बच्चों को बिजनौर स्कूल छोड़कर कार से लौट रहे थे। इसी दौरान झालू तिराहे के नजदीक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त होकर रुक गईं। गनीमत यह रही कि दोनों कारों के एयरबैग खुल जाने से दोनों कारों के लोग सुरक्षित रहे। लोगों के अनुसार दूसरी कार में सवार युवक किसी शादी समारोह से लौट रहे...