बरेली, नवम्बर 23 -- हाफिजगंज। कार और वैन की टक्कर में नौ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नवाबगंज सीएचसी भेजा। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन सड़क हटवाकर यातायात सुचारू कराया। थाना हाफिजगंज के गांव नवदिया रघुनाथ निवासी ख्यालीराम ने बताया कि वह गांव के फूलचंद्र, रूपचंद्र, पंकज, अंकुश और मोहित के साथ पीलीभीत में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। भटिया भट्ठा के पास सामने से आई कार से उनकी वैन टकरा गई। हादसे में वैन सवार सभी लोग घायल हो गए। कार सवार लोगों को भी चोटें आईं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नवाबगंज सीएचसी भेजा। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर खड़े होने से पीलीभीत हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर जाम खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...