बस्ती, जुलाई 19 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद. वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग के कोड़री गांव के सामने शुक्रवार की देर शाम दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक कार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये तथा दूसरे कार से एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया। सभी घायलों को ग्रामीणों ने 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थानाक्षेत्र के मंगलबाजार निवासिनी साऊं खातून पत्नी मो० सलीम, बेटा सोनू 22 वर्ष, अरबाज 25 तथा रोशन 22 वर्ष वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के औसापुर रिश्तेदारी में गये थे। वापस लौटते वक्त बस्ती-बांसी मार्ग के कोड़री गांव के पास बस्ती जा रही से आमने-सामने भिड़न्त हो गई। जिसमें कार चालक सौरभ शुक्ला पुत्र स्व रामनिहोर ग्राम बेलगढ़ी थाना कोतवाली बस्ती भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इन ...