नैनीताल, जुलाई 11 -- नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बल्दियाखान के पास गुरुवार देर शाम दो कारों की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों चालकों में मारपीट हो गई। इस दौरान कुछ देर यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम बोरा ने बताया कि मौके पर पहुंचे तो दोनों चालक मय वाहन के फरार हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...