हल्द्वानी, जनवरी 25 -- हल्द्वानी। बदलते मौसम के बीच पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है। भीमताल क्षेत्र के कोटला में दो कारों की टक्कर में यात्री चोटिल होने से बाल-बाल बचे। तल्लाकैड़ा गांव के प्रकाश गिरी ने स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते दिन वह हल्द्वानी से गांव लौट रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ी चला रहे युवक ने लापरवाही से उनकी कार को टक्कर मार दी। उनकी कार में सवार चार यात्रियों में से एक को मामूली चोट आई है। लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...