गंगापार, फरवरी 16 -- सुबह ग्यारह बजे के लगभग मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर कोढ़निया गांव के सामने श्रद्धालुओं के दो वाहन आपस में भिड़ गए। कोढ़निया गांव के सामने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मजमा लग गया। दोनों वाहनों में रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्हें चाय नास्ता कराने के बाद गंतव्य स्थान को भेज दिया गया। कोढ़निया गांव के राजकुमार ने बताया कि दोपहर ग्यारह बजे के लगभग छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान कर कार से अपने घर लौट रहे थे। कार सवार श्रद्धालु जैसे ही कोढ़निया गांव के सामने पहुंचे मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार आमने-सामने भिड़ गई। घटना में दोनों वाहनों में सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई। पास के क्लीनिक में प्राथमिक उपचार करवा कर दोनों वाहनों के श्रद्धालुओं को ...