संभल, अप्रैल 7 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर के निकट मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर दो कारों की आमने सामने भिड़त हो गई। जिसमें दोनों कार सवार 13 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गुन्नौर भेज दिया। जहां से चार लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों कार सवार बच्चों का मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे। थाना बहजोई क्षेत्र के गांव चौपा शोभापुर निवासी अभिषेक राघव रविवार को एक वर्षीय बेटे कुनाल का मुंडन संस्कार कराने राजघाट गंगा घाट पर कार से गए थे। मुंडन संस्कार कराकर कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह धनारी व उधरनपुर मोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रहे रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दुपटा खुर्द निवासी जगदीश की बोलेरो से आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। जि...