हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत अतरैया में मनरेगा योजना के तहत बन रहे जलरोक एवं निर्माण में मजदूरों की फर्जी हाजिरी अपलोड करने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके कुछ स्क्रीन शॉट भी वायरल किए गए हैं। हालांकि आपका अपना अखबार वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। बीडीओ इस मामले की जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं। ग्राम पंचायत अतरैया में राममिलन के मकान से रामसेवक के खेत तक तथा रामसेवक के खेत से चुनुवाद के खेत तक अलग-अलग दो जलरोक बांध एवं चकमार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें सात मस्टररोल में 66 मजदूरों को कार्य करते हुए दिखाया गया है। गत 27 दिसंबर को एनएमएमएस एप में अपलोड की गई तस्वीरें एवं मस्टररोल में दर्ज की गई हाजिरी में जमीन आसमान का फर्क है। मस्टररोल संख्या 9580 से 9586 तक में मजदूरों के नाम...