गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- लोनी। लोनी विधायक ने रविवार को नगर पालिका वार्ड नंबर 33 डीएलएफ में 2.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड में डूडा, और राज्य वित्त से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने रविवार को लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 स्थित डीएलएफ की अंकुर विहार, पीएन विहार मंदिर, वेद विहार, रूबी एनक्लेव, शिव मंदिर, बी ब्लॉक अंकुर विहार में डूडा और राज्य वित्त आयोग द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास होने से लोगों में हर्ष का माहौल रहा। इस मौके पर विधायक ने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते निर्माण कार्यों में देरी हुई है। बारिश समाप्त होने पर जिंदल रोड का का...