लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित थारू विकास परियोजना के तहत बलरामपुर के विशुनपुर विश्राम परिसर में कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। दो करोड़ रुपये से इसका निर्माण किया जाएगा। योजना के तहत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास व जिला इकाइयों के संचालन के लिए यह धनराशि दी गई है। यहां युवक-युवतियों को कंप्यूटर व सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...