शामली, नवम्बर 6 -- कैराना। बकाया के दो करोड़ रुपये नहीं देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। मीम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड से वफेलो लाईव स्टक सप्लाई करने वाले मोहम्मद जाहिद ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि दिल्ली में परपगंज में एक्सपोर्ट कम्पनी के मालिक अफनान अली के दो सालों में करोड़ों का वफेलो लाईव स्टक सप्लाई किया था, जिसमें से दो करोड़ 99 हजार 526 रुपये कम्पनी पर बकाया रह गए थे। उसके द्वारा कई बार तकादा करने पर आरोपी ने उसे जल्द वापस करने का वायदा किया, लेकिन उसके बाद आरोपी ने रुपये जमा नहीं कराए। 1 नवंबर 2024 को वह कम्पनी के आफिस में दिल्ली गया तथा अपने पैसों की मांग की, जिस पर अफनान व उसके पिता मनव्वर ने पैसे देने से इनकार करते हुए धमकी दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...