गाज़ियाबाद, जून 15 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र स्थित प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास और दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। डीसीपी से शिकायत के बाद शनिवार को मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कविनगर में रहने वाले योगराज जिंदल का पसौंडा में बड़ा प्लॉट है। आरोप है कि सुनील कुमार यादव, नेमपाल व इनके पांच-छह साथी उनके प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिए। इसका पता चलने पर विरोध किया तो धमकी दी कि या तो प्लॉट छोड़ दो या उन्हें दो करोड़ रुपये दो। पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...