बागेश्वर, मई 6 -- क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया अपनी विधानसभा के अंतिम गांव बोरड़ा में जाकर जन संवाद कार्यक्रम किया। लोगों की समस्याएं सुनीं तथा सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान करोड़ों की योजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग लोग खुद भी करें। घटिया निर्माण कार्य होने पर इसकी सूचना उन्हें भी दें। पिंडर घाटी के के बोरबलड़ा में मंगलवार को कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक के सामने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य प्राथमिक समस्याओं को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत खराब होने से गर्भवतियों को अस्पताल तक पहुंचाना किसी खतरे खाली नहीं रहता है। मरीज को अस्पताल पहुंचने में ही घंटे लग जाते हैं। जल्द समस्या के सम...