सीतामढ़ी, मई 30 -- बाजपट्टी। पुलिस ने दो कथित चोर सहित विभिन्न मामलों में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बनगांव गोट निवासी कमलेश कुमार के घर में हुई चोरी के मामले में सीतामढ़ी कोट बाजार से रोहित कुमार और बाबुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त हैं। उनके घर से गायब मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर प्राप्त लोकेशन के आधार पर दोनों कथित चोरी के आरोपितों को अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं बनगांव बाजार निवासी विजय चौधरी तथा उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट में आरोपी गेनपुर निवासी करण कुमार तथा लड्डू कुमार को तथा डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव के विमलेश को 380 पीस शराब के साथ मधुबन बाजार से गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...