मधेपुरा, जुलाई 13 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक किशोर भी शामिल है। तलाशी में दोनों के पास से एक-एक कट्टा और एक-एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वे स्वयं एसआई अतुल कुमार राम, गणेश पासवान, रविकांत रजक और पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे। करीब सवा दो बजे बैसाढ़ वार्ड 8 स्थित पीसीसी सड़क पर पहुंचे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में दोनों के पास से दो कट्टा और दो कारतूस बरामद किया। बाइक चला रहे युवक गोपीपुर वार्ड 6 का सौरभ कुमार बताया गया। जबकि बाइक पर पीछे बैठा किशोर कुमारखंड थाना क्षेत्र का...