उरई, दिसम्बर 6 -- कुसमिलिया। डकोर कोतवाली के कुठौदा में दो कच्चे मकान में आग लग गई। इससे मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी ने गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन आग लगाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पीड़ित ने थाना पुलिस पर भी धमकाने का आरोप लगाया है। डकोर कोतवाली के कुठौदा निवासी राजू साहू ने बताया कि उसके व गांव के ही एक परिवार के बच्चों में कोई बात हो गई थी। इसको लेकर उक्त दो लोग घर के पास आए और हमारी पत्नी शर्मीली के साथ गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी भी दी और बोले तुम्हारे घर में आग लगा देंगे। यह बात शर्मीली ने अपने पति राजू को बताई। वह उरई से जब आए तो उन्होंने प्रार्थना पत्र डकोर थाने में दिया। लेकिन कोई पुलिसकर्मी भी मौके पर नहीं आया। इसके बाद 112 पर फोन किया तो घर आकर दोनों लोगों का समझौता...