गंगापार, अप्रैल 30 -- क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में जगह की कमी से एक साथ कई कक्षाएं चलायी जा रही हैं। जिससे नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। कुछ इसी तरह का हाल विकास खण्ड उरूवा के प्राथमिक विद्यालय गोशौराकला व पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय छतवा में देखने को मिल सकता है। जहॉ पर कक्षा कक्षों की कमी है। गोशौराकला प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा पॉच तक कुल 57 बच्चे बढ़ते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो कक्षों में कक्षाएं चलायी जा रही हैं। एक कक्षा कक्ष में कार्यालय व कक्षा चार, पांच जबकि दूसरे कक्षा में कक्षा एक से तीन तक की कक्षाएं चलायी जाती हैं। विडंबना की बात है कि इसी प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन के अभाव म...