नोएडा, फरवरी 24 -- टेकजोन-4 और ईटा-2 में जगह चिह्नित इनके बनने से 24 यूजीआर हो जाएंगे ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति के लिए टेकजोन-4 और ईटा-2 में भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण ने जगह चिन्हित कर तैयारी शुरू कर दी है। ईटा- 2 में काम शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 और 3 में पहले से ही काम चल रहा है। अभी शहर में 20 यूजीआर चालू हालत में हैं। इनके बनने से कुल यूजीआर की संख्या 24 हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्बाध जलापूर्ति प्राधिकरण के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। नलकूपों में खराबी होने पर परेशानी बढ़ जाती है। इससे निपटने के लिए प्राधिकरण ने मास्टर यूजीआर के साथ जोनल यूजीआर के निर्माण के योजना बनाई है। इसके तहत सेक्टर टेकजोन- 4 और ईटा-2 ...