नोएडा, जनवरी 24 -- रबूपुरा। पुलिस ने पशुओं की चोरी करने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव धनपुरा निवासी अजहर और साहिब के रूप में हुई है। मामले में पुलिस तीन चोरों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने बताया कि गांव फलेदा निवासी व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जंगल में घूमने वाले आवारा पशुओं को चोरी का कर ले जाने की शिकायत की थी। जांच के बाद सामने आया कि आरोपी दिन में बाइक द्वारा आवारा पशुओं की रेकी करते थे और रात में अंधेरा हो जाने पर गाड़ी में चढ़ा कर ले जाते थे। पकड़े गए आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों को धनपुरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...