गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी कृष्णा कुरुणेश ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के साथ सोमवार को निरीक्षण कर वार्ड संख्या 22 जंगल तुलसीराम पश्चिमी एवं वार्ड संख्या 05 बाबा गंभीरनाथ नगर में कल्याण मंडपम के निर्माण को सहमति प्रदान कर दी। जल्द ही डीपीआर तैयार कर शिलान्यास कराने की योजना बनाई जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मांगलिक कार्यक्रमों के लिए महानगर में छह कल्याण मण्डपम बनाए जाने की घोषणा की गई है। इनमें सुरजकुण्ड धाम नगर के निरंकारी भवन में 01.92 करोड़ से नगर निगम स्वयं एवं खोराबार विद्युत सब स्टेशन के पास 04.25 करोड़ रुपये की लागत से कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) की ओर से कल्याण मण्डपम का निर्माण कराया जा रहा है। 17 फरवरी को जिलाधिकारी ने कल्याण मण्डपम के लिए महाराणा प्रताप नगर 42 में ...