हमीरपुर, नवम्बर 16 -- फोटो नंबर 29- वाहनों की चेकिंग करती संयुक्त टीम। हमीरपुर। संयुक्त चेकिंग टीम ने जिले के अलग-अलग स्थानों में अभियान चलाकर दो ओवरलोड ट्रकों को सीज किया तथा 11 वाहनों का चालान किया। मौरंग खनन शुरू होने के बाद से जिले में ओवरलोड और बिना रॉयल्टी वाहनों को लेकर अभियान चल रहा है। एआरटीओ (प्रवर्तन) अमिताभ राय ने बताया कि रविवार की दोपहर ओवरलोड वाहनों पर खनिज विभाग की टीम के साथ जिले के अलग-अलग स्थानों में चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जिसमें दो ओवरलोड वाहनों को सीज कर जरिया थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। वहीं 11 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया। जिनसे 5.50 लाख रुपए शमन शुल्क वसूला गया। इस मौके पर खनिज अधिकारी विकास सिंह परमार व खान निरीक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...