सीतामढ़ी, जून 28 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर दो ऑटो पर लादकर लायी जा रही 201 लीटर देसी व 5.625 लीटर विदेशी शराब को सुरसंड एसएसबी कैंप के जवानों ने गुरुवार की रात जब्त कर लिया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान सीमा पर पिलर संख्या 303/8 के निकट गश्त लगा रहे थे। इस दौरान उक्त दोनों ऑटो भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया। जवानों को देखते ही एक तस्कर शराब लदी ऑटो को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भागने लगा। जवानों ने खदेड़कर एक को पकड़ लिया। उसकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर निवासी मो. मुर्तुजा के पुत्र मो. नसीम के रूप में की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...