कटिहार, सितम्बर 7 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरखी मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर लगभग 3.20 मिनट पर हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बताया जाता है कि दो टेंपो आपस में आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों की पहचान बांसगाढ़ा, कोढ़ा की रहने वाली मौसमात मुनिया (50 वर्ष), हसीना खातून (30 वर्ष) और सुलेखा खातून (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं कटिहार से निजी कार्य कर अपने घर लौट रही थीं। इसी बीच चरखी मोड़ के समीप घटना हो गया। हादसे के ...