सहरसा, अगस्त 19 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनबरसा मुख्य मार्ग चंदौर पैट्रोल पंप के नजदीक दो ऑटो गाड़ी की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिसको स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार लाया गया जहां इलाज चल रहा है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि पतरघट की ओर से बैजनाथपुर की और एक ओटो रिक्शा जा रहा था जहां पीछे से एक ऑटो रिक्शा ने जोरदार धक्का मार दिया। जिसमें ऑटो पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें पतरघट पामा के 50 वर्षीय शंभू सिंह, लालपुर के 30 वर्षीय बुधनी देवी, अमृतागढ 40 वर्षीय अनिल यादव, 35 वर्षीय सुनील कुमार, परसाही के 50 वर्षीय हजारी देवी, रोता के 60 वर्षीय दीप नारायण सिंह, बैजनाथपुर के 25 वर्षीय मंचन देवी, 25 वर्षीय रीता देवी, शाहपुर के 50 वर्षीय रामविलास याद...