उरई, जनवरी 23 -- उरई। कुठौंद थाने में किशोरी देवी पत्नी राजा राम निवासी ग्राम शेखपुर बुजुर्ग ने तहरीर दी कि अरुण सेंगर निवासी ग्राम शेखपुर बुजुर्ग थाना कुठौंद समेत तीन लोगों ने उसके पुत्र को जातिसूचक गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इसी तरह आटा थाने में ग्राम सुराहती निवासी पवन कुमार ने शिकायत की कि सिद्धार्थ द्विवेदी निवासी अज्ञात समेत दो लोगों ने उसके भाई को जातिसूचक गाली दी, मारपीट की और धमकी दी। पुलिस ने दोनों मामलों में एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...