रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- सितारगंज। सितारगंज के ग्राम गोठा में गेहूं की नाड़ जल गयी। किसान शिवशंकर यादव ने बताया कि गेहूं कटाई के बाद भूसा बनाने के लिए नाड़ खेत में था। मंगलवार को भूसा बनाना था। मंगलवार की सुबह ही अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आस-पास ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटों में काबू नहीं पाया जा सका। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक खेत में नाड़ जल चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...