लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ। शासन ने मंगलवार को दो एएसपी का तबादला कर दिया गया जबकि एक एएसपी का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक अरुण कुमार सिंह द्वितीय को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के उपसेनानायक पद से एएसपी फतेहगढ़ बनाया गया है। इसी तरह गोरखपुर के एएसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार प्रथम को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का उपसेनानायक बनाया गया है। उन्हें पहले पुलिस भर्ती बोर्ड के एएसपी पद पर भेजा गया था, जिसे निरस्त कर नई तैनाती दी है। इसके अलावा पुलिस भर्ती बोर्ड के एएसपी आलोक कुमार जायसवाल का एएसपी फतेहगढ़ के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया है। वह अपने पद पर बने रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...