हरदोई, फरवरी 15 -- हरदोई। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में शनिवार को दो दरोगा समेत एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा दो पीआरडी जवानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि माधौगंज थानाक्षेत्र में तैनात अल्फा टीम में दरोगा विनोद कुमार, पीआरडी जवान प्रमोद कुमार और कोबरा पुलिस टीम में तैनात सिपाही राहुल कुमार, पीआरडी राम प्रकाश ने ड्यूटी में हीलाहवाली की। इस पर दरोगा विनोद कुमार, सिपाही राहुल को निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि इन लोगों ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग न कर ड्यूटी में लापरवाही की। यह कार्रवाई जांच के बाद बिलग्राम सीओ से मिली रिपोर्ट के आधार पर की गई है। मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सौंपी गई है। कोतवाली शहर में तैनात दरोगा राहुल शर्मा को भ...