प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर शीतकालीन समय सारिणी लागू होने के बाद मंगलवार से कई उड़ानों का समय बदल गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जारी नई सारिणी 26 अक्तूबर से प्रभावी है, जिसके तहत अब प्रयागराज से केवल छह शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद और भुवनेश्वर के लिए ही विमान सेवाएं संचालित होंगी। मंगलवार को इंडिगो की भुवनेश्वर फ्लाइट अपने पुराने समय 11 बजे के बजाय सुबह 10:44 बजे ही पहुंची। इसे 11:35 बजे रवाना होना था, लेकिन विमान ने समय से पहले 11:20 बजे ही उड़ान भर ली। वहीं हैदराबाद से आने वाली उड़ान 12:45 बजे की जगह 12:44 बजे उतरी। इसे 1:15 बजे प्रस्थान करना था, पर यह 1:09 बजे ही रवाना हो गई। एलायंस एयर की दिल्ली-बिलासपुर उड़ान भी नए समय के साथ संचालित हुई। यह विमान सुबह...