लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- भीखमपुर, संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र की अजान चौकी अंतर्गत ग्राम रामपुर ग्रन्ट में शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने राजा ईंट उद्योग में लगे डीजी जनरेटर से बैट्रा और टंकी से लगभग 30 लीटर डीजल पार कर दिया। वहीं पास के सकेथू गांव स्थित गौतम ईंट उद्योग कार्यालय के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैट्रा निकाल ले गए। घटना की जानकारी सुबह जनरेटर चालू करने के दौरान हुई, जब बैट्रा गायब मिला। इसके बाद भट्ठा मुनीम ने अजान चौकी पर चोरी की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...