आगरा, नवम्बर 6 -- थाना सहावर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक चमन गोस्वामी ने बताया कि हत्या के मामले में वांछित चल रहे इनामियां फैजान, रिजवान निवासीगण मोहल्ला हसैनी बोंदर रोड पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे थे। गुरुवार की सुबह को आरोपियों को गंजडुंडवारा रोड ईंट भट्टा के पास से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...