हरदोई, अक्टूबर 16 -- सुरसा। पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी थाना सुरसा पुलिस की सक्रियता से की गई। ये आरोपी लंबे समय से फरार थे और कई गंभीर अपराधों में शामिल थे। 25 सितंबर को थाना कोतवाली शहर में अभियुक्त मोहित उर्फ लुक्का और विशाल निवासी ग्राम ओमपुरी, थाना कोतवाली देहात सहित चार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। इन पर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को संगठित रूप से अंजाम देने का आरोप था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को थाना सुरसा पुलिस ने दोनों इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार क...