उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। जिले में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी महकमे में तबादले किए। बुधवार रात आदेश जारी करते हुए दो इंस्पेक्टर समेत 27 एसआई को विभिन्न थाना, चौकी और शाखाओं में नई तैनाती दी गई है। आदेश के अनुसार, निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर थाना हसनगंज का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर भवन सिंह मौर्य को एंटी भूमाफिया सेल भेज दिया गया। उधर, दरोगा मो. जाफर अली खान को कोतवाली, राजेश कुमार सिंह को इन्डस्ट्रियल बस स्टॉप बीघापुर, और दर्शन सिंह को थाना आसीवन के लिए स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा दरोगा हीरालाल को थाना आसीवन, महेंद्र प्रताप सिंह को थाना माखी, अशोक कुमार को कोतवाली, मौ. मुस्ताक व मूलचंद्र पाठक को थाना गंगाघाट भेजा गया है। शमीम...