लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- एसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार की देर रात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। एसपी ने बताया कि निरीक्षक अखिलेश गंगवार को पुलिस लाइन से निरीक्षक मैगलगंज के पद पर भेजा गया है। वहीं जन प्रकोष्ठ के प्रभारी विजय कुमार मिश्रा को उचौलिया थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा शहर की एलआरपी चौकी पर डिंपल कुमार, साहब लाल को महेवागंज चौकी, अमरेश दत्त त्रिपाठी को जेल गेट का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को अलग अलग थानों पर तैनाती दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...