कटिहार, अप्रैल 27 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। थाना प्रांगण में भूमि विवाद के निष्पादन के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार एवं राजस्व कर्मचारी मनोहर के नेतृत्व में मामलों की सुनवाई की गई। जनता दरबार में पूर्व से छह आवेदन लंबित थी। वहीं जानकारी देते हुए अंचल नाजिर कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस शनिवार को दो नया आवेदन प्राप्त हुआ है। पूर्व के छह मामले लंबित था। इस शनिवार कुल आठ आवेदन में से दो आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है। वहीं छह मामले को लेकर थाना परिसर में उपस्थित फरियादियों को अगले शनिवार को उपस्थित रहने को कहा गया है। आयोजित बैठक में राजस्व कर्मचारी मनोहर, एसआई सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों फरियादी गण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...