हाजीपुर, मई 27 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने क्षेत्र के लखनपुर एवं देसरी में छापेमारी कर दुकान में चोरी करने के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि देसरी थाना कांड संख्या 131 दिनांक 20 अप्रैल 2025 को दर्ज चोरी के मामले में लखनपुर निवासी अशोक कुमार एवं देसरी निवासी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले माह 18 अप्रैल के रात्रि में देसरी के कृष्णा चौक स्थित राजा फास्ट फूड के नाम से संचालित दुकान में चोरी की घटना में दोनों का संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। जिसको लेकर दुकानदार राजा कुमार ने देसरी थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...