हरिद्वार, अप्रैल 20 -- एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी की ओर से गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायत में बताया गया कि साबिर निवासी मोहल्ला अहबाबनगर रानीपुर और अंशुल निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना मंडावली जनपद बिजनौर यूपी हाल पता बकरा मार्केट मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर ने गैंग बना रखा है। साबिर गैंग का लीडर है। लोकसेवकों से मारपीट, चोरी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है। दोनों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, नशा तस्करी के तमाम मुकदमे दर्ज हैं। मालूम हो कि पिछले साल गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्कूटी व ई-रिक्शा लेकर जा रहे दो संदिग्धों को रोका था। दोनों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...