हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने दो आरोपियों पर जिला बदर की कार्रवाई के तहत उनको बाहर किया है। दोनों ही आरोपी गांव बड़ौदा हिन्दवान निवासी अनुज और प्रशांत तोमर है। दोनों आरोपी लंबे समय से विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे है। जिनसे शांति-व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के घरों के बाहर मुनादी कराकर ग्रामीणों को इनके बारे में अवगत कराया गया था। जिसके बाद उन दोनों आरोपियों को जिले की सीमा से बाहर भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक आदेश के तहत इन आरोपियों को निर्धारित अवधि तक जिले की सीमा से बाहर रहना होगा। यदि वे आदेश का उल्लंघन करते पाए जाते है, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...