गढ़वा, नवम्बर 5 -- मेराल। पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में चोरी की घटना में संलिप्तता मामले में रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव निवासी 21 वर्षीय जितेंद्र कुमार चौधरी उर्फ छोटू चौधरी के अलावा वारंटी थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा गांव निवासी रेयाज अंसारी शामिल है। छोटू चौधरी पर मेराल थाना में केस दर्ज है। उसपर 31 मार्च 2024 को अकलवानी गांव के रोहित कुमार के घर रात में चोरी करने का आरोप है। रोहित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अनुसंधान में उसका नाम सामने आया। उसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...