रुडकी, जनवरी 19 -- मंगलौर। कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है, जबकि शांतिभंग के आरोप में दो आरोपियों का चालान किया गया है। पुलिस ने रविवार देर शाम को देवेंद्र उर्फ पिंटू निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अपराध करने के बाद आरोपी न्यायालय से गैरहाजिर चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं ग्राम भगवानपुर चंदनपुर में झगड़े की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। यहां मोनू व विनोद दोनों निवासी भगवानपुर चंदनपुर एक-दूसरे से झगड़ रहे थे और मारपीट पर उतारु थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। शांतिभंग की आशंका को देखते हुए दोनों को गिरफ्तार कर चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...