गोपालगंज, सितम्बर 22 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने दो जगहों पर रविवार की देर शाम में छापेमारी कर दो आरोपित शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सरूपाई टोला खापे गांव का कैलाश मंडल और रामदेव मंडल है। पुलिस ने सोमवार की सुबह दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। ------ शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार विजयीपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने मठियां मुसहर टोला गांव में ईंट में छिपाकर रखी 20 लीटर और 22 बोतल देसी शराब बरामद की। लेकिन, दो तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। मामले में पुलिस ने फरार तस्कर दुखंती मंडल व मुनरी देवी पर प्राथमिकी दर्ज की है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...