देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर प्रतिनिधि साइबर अपराध से संबंधित एक मामले में पूरी सुनवाई के बाद देवघर के अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय-सह- साइबर अपराध से संबंधित मामलों के विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में दो आरोपितों को रिहा करने का निर्णय सुनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम केस नंबर 5/2019 के इस मामले में आरोपित प्रदीप कुमार मंडल एवं नवीन कुमार मंडल को रिहा करने का निर्णय सुनाया गया। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से दो गवाह भी प्रस्तुत किए गए थे, लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने आरोपों का समर्थन नहीं किया। गवाहों के परीक्षण/ प्रतिपरीक्षण एवं उभय पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अंततः अदालत ने दोनों आरोपितों को रिहा करने का निर्णय सुनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...