मऊ, नवम्बर 29 -- मऊ , संवाददाता। जिला कारागार में चोरी के मामले में गैंगस्टर में निरुद्ध बंदी की मौत में लापरवाही पर दो आरक्षियों के निलंबन के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है। सीसी कैमरे के माध्यम से पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उधर बंदी के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार गाजीपुर में शुक्रवार को कर दिया। जबकि पुलिस टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। गाजीपुर जिले के विक्त्रमपुर थाना सैदपुर निवासी 25 वर्षीय अजीत रावत उर्फ मोहित पुत्र अशोक रावत चोरी के मामले में गैंगस्टर के तहत जिला कारागार के बैरक संख्या 11 में निरुद्ध था। दोपहर लगभग तीन बजे के करीब उसका शव जिला कारागार के हास्पिटल से सटे पानी के पाइप से गमछे से लटकता मिला था। जिला कारागार में बंदी की मौत से सनसनी फैल गई थी। उधर घटन...