पटना, जुलाई 18 -- दो आईएएस अधिकारियों का तबादला राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव के पद पर किया गया है। शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार नालंदा के बंदोबस्त पदाधिकारी डॉ. नंदलाल आर्य और मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव सुमन कुमार को राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव बनाया गया है। राज्यपाल सचिवालय में विशेष सचिव संजय कुमार और अपर सचिव महाबीर प्रसाद शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, एक अन्य अधिसूचना में बिहार सचिवालय सेवा के 23 पदाधिकारियों को विभिन्न विभागों में स्थानांतरित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...