गढ़वा, जनवरी 31 -- गढ़वा। 172 बटालियन के कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन और द्वितीय कमान अधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बूढ़ा पहाड़ इलाके में चलाए गए सर्च अभियान में दो प्रेशर आईईडी बम बरामर किया गया। एक टीम बूढ़ा पहाड़ इलाके में सर्च अभियान में निकली थी। सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के नेतृत्व में यह टीम जब तुमेरा और खपरी महुआ गांव के बीच जंगल में पहुंची तो वहां एक संदिग्ध तार दिखाई दिया। मौके पर तुरंत डीएसएमडी की मदद से गहन जांच की गई। जांच में लगभग 2.5 किलोग्राम और एक किलोग्राम के दो प्रेसर आईईडी बरामद हुए। उसके अलावा तलाशी के दौरान ढाई मीटर का वायर, एक डेटोनेटर और एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षित किया। वहीं बीडीडीएस टीम को बुलाकर बरामद आईईडी को मौके पर ही शाम 4.30 बजे नष्...