मोतिहारी, सितम्बर 27 -- सिकरहना, निसं। पचपकड़ी थाना क्षेत्र के सपही गांव में शुक्रवार को पुलिस ने मोहम्मद हसनैन की गिरफ्तारी को लेकर उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी में हसनैन तो नहीं पकड़ाया लेकिन उसके घर से दो अवैध दो नाली बंदूक सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पांच अन्य व्यक्तियों के नाम से हथियार का पांच लाइसेंस, 36 कारतूस, चिड़िया मारनेवाला तीन गन, एक टेलिस्कोप व एक पिलेट्स भी बरामद की। बरामद अवैध दो नाली बंदूक में एक इटली का निर्मित है। वहीं बरामद कारतूस पर हाई वेलोसिटी 70 एमएम सुपर मैग्ना मेड इन इंडिया लिखा हुआ है। डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि बरामद अवैध हथियार व कारतूस मामले में मो. हसनैन के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जो लाइसेंस बरामद की गई है उसकी जांच की जा रही है। डीएसपी ने बताया ...