संभल, दिसम्बर 17 -- ग्राम पंचायत देवरखेड़ा के अशोक नगर में संचालित दो अवैध क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्वास्थय विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम बंद करा दिया। यह दोनों क्लिनिक बिना किसी पंजीकरण और आवश्यक दस्तावेजों के संचालित किए जा रहे थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। एसीएमओ डॉ. विश्वास अग्रवाल ने बताया कि अशोक नगर स्थित सीताराम जच्चा-बच्चा क्लीनिक की काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। क्लिनिक का निरीक्षण कर संचालक से पंजीकरण व अन्य जरूरी कागजात मांगे। तो वह को कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया। इसके पास ही संचालित एक अन्य बंगाली क्लिनिक की भी जांच की गई। जोकि अवैध रुप से संचालित मिला। स्वास्थ्य विभाग ने इसके खिलाफ भी कार्रवा...