बरेली, सितम्बर 29 -- अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ नोडल अधिकारी डॉ. लईक अंसारी के निर्देशन में शुरू हुआ अभियान बरेली,। वरिष्ठ संवाददाता। अवैध तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान शुरू हो गया है। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अंसारी ने दो सेंटर सील कर दिए। बहेड़ी, आंवला और रामनगर में चल रहे 5 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ जांच की जा रही है। फतेहगंज पश्चिमी के भी एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में बिना रेडियोलाजिस्ट के जांच की शिकायत मिली है जिसे चेक करने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ कार्यालय में कई शिकायतें मरीजों ने की हैं जिसमें अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट गलत होने का आरोप है। इसके बाद नए नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अंसारी को अभियान शुरू किया है। रामनगर में अवैध तरीके से चल रहा श्यामा अल्ट्रासाउंड सेंटर ...