सहरसा, मई 13 -- सलखुआ, एक संवाददाता. प्रखंड के भेलवा में दो अलग - अलग स्थानों पर लाखों रुपये की लागत से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने दो योजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक ने सलखुआ प्रखंड के भेलवा गांव स्तिथ दिनेश यादव के घर से चलितर यादव के घर तक बनी सड़क का विधायक मद से लगभग 14 लाख की लागत से इट सोलिंग व पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही भेलवा गांव स्तिथ मध्य विद्यालय पीपरा बगेवा परिसर में बने भवन के साथ सीआरसी भवन के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण, पूल - पुलिया के साथ चहुमुखी विकास किया जा रहा है। वहीं भेलवा के ग्रामीण लोगों की शिकायत पर कोसी बांध से औरेली मुसहरी के रास्ते गोरिया...