सीवान, जुलाई 11 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग गांव में 8 जुलाई को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गौतम यादव के करकटनुमा भूंसाघर से देसी शराब के 164 पैकेट बरामद किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान भूंसा घर की तलाशी लेने के दौरान एक कोने में प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखी गई लगभग 33 लीटर देसी शराब बरामद की गई। पुलिस के आने की भनक पर गौतम यादव अपना घर बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर गौतम यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं 9 जुलाई को हुसैनगंज की पुलिस गश्त की टीम को हथौड़ा- धनखड़ मार्ग के पुलिया के पास सामान से भरा एक बड़ा बोरा दिखाई दिया। बोरे के अंदर तलाशी लेने पर 7 कार्टून देसी शराब बरामद की गई। इसकी कुल मात्रा 63 लीटर के करीब थी। पुलिस...